रुद्रपुर, जून 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 22 जून को वन दरोगा की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में 12 केन्द्र बनाए गए हैं। 4870 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। एडीएम पंकज उपाध्याय ने शुक्रवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों, समन्वयकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। प्रश्नपत्रों को कैमरे की निगरानी में ही खोला जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं ...