पिथौरागढ़, जून 22 -- प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने के बाद परीक्षा के लिए न पहुंचना वन दरोगा की लिखित परीक्षा में भी जारी रहा। रविवार को यहां हुई लिखित परीक्षा में पंजीकृत 790 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सीमांत में उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से आयोजित वन दरोगा की लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बायोमेट्रिक उपस्थिति व पुलिस की सघन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने दिया गया। नकल न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र में जैमर का प्रयोग किया गया। एडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि वन दरोगा परीक्षा के लिए यहां सात परीक्षा केंद्र बीएलएस ऐंचोली, एलएसएम कैंपस, एलडब्ल्यूएस भाटकोट, मल्लिकार्जुन स्कूल, केएनयू जीआईसी, एसडीएस जीआईसी, एशियन एकेडमी में परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा के लिए 2 हजार 634 छात्र-छात्राएं प...