बिजनौर, जून 24 -- बिजनौर। बिजनौर-नगीना रोड पर कालोनाइजर को लाभ पहुंचाने के मामले में पुराने पेड़ काटे जाने के मामले में एसडीओ ज्ञान सिंह ने वन दरोगा और रेंजर रेंजर बिजनौर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति जांच रिपोर्ट में की है। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित कर दी है। इस मामले में कार्रवाई होना तय है। बिजनौर नगीना रोड पर बिना परमीशन के पेड़ काटे गए। तीन पेड़ काटने की परमीशन थी और दो पेड़ अतिरिक्त काट दिए गए तथा एक पेड़ की लॉपिंग कर दी गई। डीएफओ ने मामले की शिकायत मिलने पर जांच एसडीओ ज्ञान सिंह को सौंपी गई। एसडीएम ज्ञान सिंह ने जांच रिपोर्ट डीएफओ को सौंप दी है। जांच में लापरवाही मिलने पर एसडीओ ज्ञान सिंह ने वन दरोगा और रेंजर बिजनौर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति जांच रिपोर्ट में की है। बतादें कि इस प्रकरण ...