मैनपुरी, नवम्बर 8 -- कलक्ट्रेट सभागार में जिला ओटीडी/वन ट्रिलियन डॉलर सेल की समीक्षा बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि यूपी की जीडीपी को वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में मैनपुरी का महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित किया जाए। जिले की अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए प्रमुख सेक्टरों में आच्छादन एवं उत्पादकता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जनपद कृषि प्रधान है, इसलिए कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विभाग को अपनी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की जीडीपी में लगभग एक प्रतिशत सहभागिता के लिए कार्य करना होगा। खाद्यान्न उत्पादन में बीते वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है। गेहूं, चावल, बाजरा के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि मक्का उत्पादन में थोड़ी कमी आई है। दलहन वर्ग में अरहर, चना, मटर की पैदाव...