शामली, जनवरी 1 -- प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित ओटीडी सेल/पीएलएफएस, एएसयूएसई सर्वेक्षण के अनुश्रवण हेतु गठित सेल की समीक्षा बैठक गुरूवार को विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी योजना के अंतर्गत जनपद में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए राज्य स्तर अथवा भारत सरकार को प्रेषित किए जाने वाले आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बताया कि जनपद की जीडीपी में लगभग 46 प्रतिशत योगदान कृषि, उद्यान, वानिकी, पशुपालन एवं खनन क्षेत्र...