लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में दुग्ध विभाग की महत्वपूर्ण एवं सार्थक भूमिका होगी, लिहाजा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के लिए प्रदेश में निरन्तर दुग्ध समितियों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही निष्क्रिय समितियों को क्रियाशील कर संचालित किया जाए, वर्तमान में संचालित समितियां किसी भी कारण से बंद न होने पाए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों एवं किसानों को दुग्ध व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित और प्रशिक्षित किया जाए। उनसे दुग्ध उत्पादन की नई तकनीकों एवं जानकारियां साझा की जाए, जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके। पशुधन मंत्री सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभाग...