लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में दुग्ध विकास विभाग का योगदान अभूतपूर्व रहेगा। उन्होंने कहा है कि हमारी योजनाएं, नीति-सुधार और कर-संरचनाएं प्रदेश के दुग्ध सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाएगी। श्री सिंह सोमवार को राजधानी के एक होटल में उत्तर प्रदेश डेयरी उद्योग विकास एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित निवेशक कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बना है, निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार का उद्देश्य दुग्ध उद्यमियों एवं निवेशकों से संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए यूपी को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाये रखते हुए दुग्ध उत्पादन बढ़ाना और डेरी सेक्टर को बढ़ावा ...