वाराणसी, नवम्बर 17 -- वाराणसी। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में वाराणसी को अपनी वर्तमान जीडीपी 51036 करोड़ को लगभग तीन गुना तक आगे ले जाना होगा। इसके लिए कृषि के बीजों तथा सिंचाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि कृषि उपज को उच्चस्तर पर ले जाया जा सके। सर्किट हाउस में विकास कार्यों और प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में वाराणसी के निर्धारित लक्ष्य 159200 करोड़ की भागीदारी के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की जीडीपी में योगदान को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिए जोर दिया। कहा कि प्राथमिक सेक्टर कृषि, पशुधन, वानिकी, मत्स्य में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए तात्कालिक एवं दीर्घकालिक लक्ष्य...