बागेश्वर, दिसम्बर 9 -- सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप बिष्ट ने मंगलवार को बीडी पांडेय कैंपस का निरीक्षण किया। खेल मैदान से लेकर कैंपस की बदहाली पर चिंता जताई। निदेशक को ओवरहोलिंग के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने वन टाइम ग्रांट मांगी जाएगी, तांकि मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी न उठानी पड़े। खेल मैदान का बगैर निदेशक के अनुमति के उपयोग करने पर नाराजी जताई। कहा कि शासन व प्रशासन को भी मैदान के लिए निदेशक से अनुमति मांगनी होगी। कैंपस के मानकों में यह जरूरी है। निरीक्षण के दौरान परिसर के निदेशक डॉ. कमल किशोर ने कुलपति के समक्ष परिसर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं को रखा। उन्होंने भवन, आधारभूत सुविधाओं तथा प्रशासनिक स्तर की बाधाओं की जानकारी दी। वहीं छात्र संघ अध्यक्ष सागर जोशी ...