बिजनौर, सितम्बर 27 -- डा. साकेत बडोला फील्ड डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्बेट टाइगर रिजर्व व सुरक्षा इकाई, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, बिजनौर नजीबाबाद वन प्रभाग तथा तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ऑपरेशन मानसून के अन्तर्गत वन एवं वन्यजीव सुरक्षा सुदृढीकरण के दृष्टिगत एक संयुक्त विशेष गश्त फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इस फ्लैग मार्च की ब्रीफिंग डॉ० साकेत बडोला फील्ड डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा की गयी। फ्लैग मार्च का आरम्भ ढेला रेंज के ढेला वन विश्राम भवन से किया गया। ढेला, बबलिया वन क्षेत्रों की गश्त करते हुए गुजर कैम्प अवस्थित गूजर डेरों की मेटल डिटेक्टर व श्वान दल के माध्यम से चैकिंग की गयी। 7 नं० पीलर चौकी, शिकारीकुंआ, झुल्लूमोड तन-क्षेत्रों की गश्त करते हुए...