रिषिकेष, दिसम्बर 14 -- लच्छीवाला रेंज अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग ने स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके तहत वन क्षेत्र से गुजर रहे हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे और आसपास क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई। रविवार को लच्छीवाला रेंज अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र एवं हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे, वन सीमा और आसपास के क्षेत्रों में पड़े प्लास्टिक, बोतलें, खाने का बचा हुआ सामान एवं अन्य कचरे को एकत्र कर साफ किया गया। लच्छीवाला वनात्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने कहा कि हाइवे किनारे फेंका गया कचरा सीधे तौर पर वन्यजीवों के लिए खतरा बनता जा रहा है। कई बार जंगली जानवर कचरे को भोजन समझकर खा लेते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और उनकी जान तक जोखिम में पड़ ज...