रांची, जून 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को ली जाएगी। परीक्षा रांची जिले के 50 केंद्रों पर होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर असामाजिक तत्व भीड़ लगा कर इसे बाधित न करें इसके लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में 29 जून को निषेधाज्ञा लागू की गयी है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने निषेधाज्ञा का आदेश जारी कर दिया गया है। निषेधाज्ञा सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक रहेगी। निषेधाज्ञा के दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के जमा होने, किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल क...