प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- कुंडा, संवाददाता। वन क्षेत्राधिकारी आशीष सिंह मंगलवार को इलाके की आरा मशीनों के अभिलेख खंगालने निकले। वन क्षेत्राधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि आठ अप्रैल से आठ मई तक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें वनों से संबंधित सभी गतिविधियों पर वन विभाग कार्य करेगा। कुंडा वन रेंज में आने वाली सभी आरा मशीनों की जांच की जाएगी। अवैध वन माफिया पर नकेल कसी जाएगी। उनके साथ वन दरोगा जय करन यादव, बीट आरक्षी छोटे खां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...