हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- कालाढूंगी, संवाददाता। कॉर्बेट हैरिटेज जंगल सफारी के संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर जिप्सी संचालकों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने रेंजर रमेश चंद्र ध्यानी के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन भेजकर सफारी का संचालन सुगम बनाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पवलगढ़ गेट पर तैनात एक वन कर्मी द्वारा रोजाना जिप्सियों को अनावश्यक रूप से रोका जा रहा है। कर्मी जिप्सी चालकों से दस्तावेज और पर्यटकों से आधार कार्ड दिखाने की मांग करता है। इससे सफारी में देरी होने के साथ पर्यटकों में यहां की छवि खराब हो रही है। इसके अलावा जिप्सी संचालकों ने मांग कि इसी मार्ग में स्थित साधनी गाजा स्थान, जहां वाचिंग टावर भी बना हुआ है, वहां तक जिप्सियों को ले जाने की अनुमति दी जाए। इस दौरान शशांक सिंह, पंकज नगरकोटी, चंद्र प्रकाश, भगवान कुमटिया, नीरज स...