रामनगर, मई 19 -- रामनगर। कोसी के खड़ंजा गेट पर खनन माफिया एक फारेस्ट गार्ड से धक्का-मुक्की कर वाहन छुड़ा ले गए। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सोमवार को वन बीट अधिकारी अपर कोसी तेजपाल सिंह ने बताया कि बीते रविवार देर शाम वन विभाग की टीम खड़ंजा गेट पर वाहन की चेकिंग कर रही थी। बताया कि इस दौरान दो ट्रैक्टर टॉली के चालक कागज नहीं दिखा पाए। वन कर्मचारी जब ट्रैक्टर ट्रॉली को वन चौकी ले जा रहे थे तो आरोपियों ने फारेस्ट गार्ड समेत वन कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की और वाहन छुड़ा ले गए। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...