गिरडीह, मई 29 -- वन कर्मियों पर निर्माणाधीन अबुआ आवास की दीवार गिराने का आरोप बगोदर के खेतको का मामला भुक्तभोगी ने बीडीओ और थाना में की शिकायत बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के खेतको में निर्माणाधीन अबुआ आवास को वन कर्मियों पर बलपूर्वक गिराने का आरोप है। यह आरोप अबुआ आवास के लाभुक तारा कुमारी पांडेय ने लगाया है। मामले को लेकर गुरुवार को बगोदर बीडीओ और बगोदर थाना में भुक्तभोगी के द्वारा लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की गई है। कहा गया है कि उन्हें अबुआ आवास की स्वीकृति मिली है। पहली किस्त में तीस हजार रुपए का भुगतान किया गया है। पुरानी मिट्टी के मकान को तोड़कर अबुआ आवास का निर्माण कराया जा रहा है। लिंटन तक निर्माण कार्य हो गया है। लिंटन ढालने की तैयारी चल रही है। इसी बीच बुधवार शाम में वन विभाग के दो कर्मचारी आए और वन भूमि में आवास बनाने...