बिजनौर, जनवरी 22 -- बढ़ापुर। उत्तराखंड की पाखरो व सोना नदी वन रेंज एवं क्षेत्र की बढ़ापुर व साहूवाला वन रेंज के वन कर्मियों ने वन जीव अपराध एवं वांग्नि रोकथाम के लिए एसओजी टीम के साथ स्थानीय बस स्टैंड पर गश्त कर सर्च अभियान चलाया। गुरुवार को पाखरौ रेंज परिसर में सोनानदी व पाखरौ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह चकरायत ने सोना नदी रेंज के कर्मचारियों एवं पाखरौ रेंज के कर्मचारियों को एकत्रित कर एक टीम बनाई। वहां पर एसओजी टीम एवं डॉग स्कोट भी मौजूद रही। इसके पश्चात् बढापुर रेंज एवं सहूवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी से आगामी फायर सीजन एवं मानव वन्यजीव संघर्ष को ध्यान में रखते हुये वार्ता की गई और अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़ापुर के बस स्टैंड पर डॉग स्कोट द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। तत्पश्चात् सहूवाला वन क्षेत्र के रौखत्ता क्षे...