अल्मोड़ा, जनवरी 12 -- अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत को देखते हुए रविवार रात वन कर्मियों ने विभिन्न जगहों पर गश्त की। तल्ला व मल्ला जोशी खोला, चौहानपाटा, थाना बाजार, रानीधारा, एडम्स, पांडेखोला क्षेत्रों में रात के समय गश्त की गई। वहीं पिंजरों में बंदर, बिल्ली जैसे जानवरों के फंसने की घटनाओं के मद्देनजर पिंजरे भी देखे गए। नगर और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की गतिविधि बढ़ने पर वन कर्मियों ने एनटीडी, बड़गल भट्ट, कटारमल, पतनियानैल, डुबकीया वार्ड, तल्ला जोशी खोला, मल्ला जोशीखोला, मुरली मनोहर वार्ड, हनुमान मंदिर वार्ड आदि क्षेत्रों में लोगों को मानव वन्य जीव संघर्ष के न्यूनीकरण और बचाव को लेकर जागरूक किया। गुलदार की आवाजाही की सूचना पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मल्ला जोशी खोला और मटेला में लगाए गए पिंजरों की जांच की गई। रेंजर मोहन राम ...