पाकुड़, मई 12 -- महेशपुर-पाकुड़िया सीमा क्षेत्र के बोनडिगा गांव के पास सोमवार को वन विभाग की कर्मियों ने अवैध तरीके से लकड़ी ले जा रहे भुटभूटिया समेत पांच बोटा लकड़ी को जब्त कर लिया है। जब्त भुटभूटिया एवं लकड़ी को वन विभाग कार्यालय में रखा गया है। इस संबंध में वनरक्षी मोहीलाल मुर्मू ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि भुटभूटिया में अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना पर वनरक्षी सुनील साहा के साथ पाकुड़िया-महेशपुर सीमा पर छापेमारी कर अवैध तरीके से लकड़ी ले जा रहे भुटभूटिया को जब्त कर लिया गया है। बताया कि वन कर्मियों को देखते ही लकड़ी तस्कर भुटभूटिया एवं लकड़ी को छोड़कर भागने में सफल हुए है। जिसे जब्त कर वन विभाग कार्यालय में रखा गया है। भुटभूटिया समेत जब्त लकड़ी की सूचना जिला के वरीय अधिकारी को दिया गया है। कर्मियों ने बताया कि...