मेरठ, मई 28 -- आपके अपने प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में आंधी से उजड़ गई तोता-मैना की दुनिया शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की तो वन विभाग ने इस पर संज्ञान लिया। बुधवार को डीएफओ राजेश कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम बेगमब्रिज रोड स्थित राजकीय इंटर कालेज पहुंची और खुदाई कराकर यहां दफनाए तोता-मैना को खुदाई करके निकाला और जांच की। हालांकि आंधी-बारिश में रिठानी रेंज में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर की भी मौत हुई थी। वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जीआईसी पहुंची टीम ने उस स्थल पर खुदाई कार्य कराया, जहां आंधी-बारिश में उखड़कर गिरे पेड़ों के नीचे दबकर मरे तोते-मैना को दबाया था। हिन्दुस्तान के जरिए डीएफओ राजेश कुमार ने जीआईसी में तोता-मैना की दुनिया उजड़ने की मिली सूचना और खबर को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर वन कर्म...