बागेश्वर, फरवरी 8 -- बागेश्वर, संवाददाता दस साल में अनिवार्य पदोन्नति दिए जाने समेत लंबित मांगों को लेकर वन बीट अधिकारी व वन आरक्षी संघ एक बार फिर से मुखर हो गया है। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विभाग तथा सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। संगठनों से जुड़े कर्मचारी शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। अपनी लंबित मांगों यथा नियमावली में संशोधन किए जाने, 10 वर्ष में अनिवार्य पदोन्नति दिए जाने, वन आरक्षी को भर्ती के उपरांत एक स्टार लगाए जाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। इन मांगों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई है। आंदोलन के तहत अपनी बाहों पर काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्श...