हल्द्वानी, फरवरी 7 -- नैनीताल। वन बीट अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के आवाह्न पर वन बीट अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में 6 से 10 फरवरी तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को अधिकारियों ने कार्यस्थल पर काला फीता बांधकर विरोध जताया। संघ के नेताओं का कहना है कि उनकी ओर से उठाई जा रही मांगें वन क्षेत्र में अधिकारियों की कार्य परिस्थितियों को सुधारने से जुड़ी हैं। इनमें वेतन वृद्धि, बेहतर कार्य परिस्थितियां और बीट अधिकारियों के लिए अधिक सुरक्षा उपाय मुहैया कराने की मांग की गई हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से इन मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल भगत, प्रदेश वन बीट अधिकारी संघ, नंदा प्रसाद, चित्रा जोशी, बबीता आर्य, दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...