बगहा, दिसम्बर 18 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। संपूर्ण भारत देश में शुरू हो रहे शाकाहारी व मांसाहारी वन्य जीवों की गणना को लेकर वन कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण की बुधवार को शुरू हुआ। वन विभाग के ऑडियो-वीडियो हॉल के सभागार में चार जिला कैमूर, रोहतास, मुंगेर और पश्चिमी चंपारण के वनकर्मी जिसमें एसीएफ, रेंजर, वनपाल और वनरक्षी हैं। वन विभाग के फील्ड डायरेक्टर सह वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशा मणि के ने बताया कि इस प्रशिक्षण में राज्य भर के लगभग 70 वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य वन्यजीवों के गणना के तौर तरीके,पग मार्क से जानवरों की पहचान,ट्रैप कैमरा लगाना आदि है।इस बार बाघ सहित अन्य सभी शाकाहारी व मांसाहारी जानवरों की गणना की जाएगी।जिसके लिए डेटा कलेक्ट करने तथा जानवरों के रख रखाव के बारे में भी विस्...