पीलीभीत, अक्टूबर 22 -- पूरनपुर। घुमाने के बहाने घर से ले जाए गए युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ग्रामीण ने विधायक से मिलकर वनकर्मियों की मनमानी और आप बीती सुनाई। उसने बताया तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अभी कार्रवाई नहीं की है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव चतीपुर के आदेश कुमार को बीते 16 अक्टूबर को एक वनकर्मी का बेटा घर से घुमाने के बहाने ले गया। आरोप है जंगल से गुजरने वाली नहर पुल पर बैठे वनकर्मियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की और मुखबरी न करने पर पिटाई लगाई। उसके बाद जंगल की दूसरी रेंज में ले जाकर हाथ पैर बांध दिए। आरोप है वनकर्मियों ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर पिटाई लगाई। रात भर बंधक बनाया। सुबह शिकायत करने पर आदेश और उसके पिता को फर्जी मुकदमें जेल भेजने की धमकी देकर छोड़ दिया। आदे...