पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। माला रेंज अंतर्गत गढ़ा सेक्शन के स्टाफ के साथ गश्त के दौरान दो लोगों की गतिविधियों को देखने के बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों ने तालाब में मछली आदि मारने के लिए जाल और कांटे लगा रहे थे। इन्हें घेरा बंदी करके पकड़ लिया गया। वन विभाग के मुताबिक पकड़े गए लेागों के पास एक अदद प्लास्टिक जाल एवं शिकार के लिए कांटा दस अदद बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम पंचानन मण्डल माला कॉलोनी व पवित्र करनापुर भोपतपुर बताया। दोनों को रेंज कार्यालय लाकर वन्यजीव (सरंक्षण) अधिनियम 1972 और भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं तहत कार्यवाही की गई। पकड़ने वाली वन टीम में सेक्शन प्रभारी रामभारत यादव वन दरोगा, मोहित सिंह वन दरोगा, बीट प्रभारी जितेन्द्र सिंह वन रक्षक, राजाराम दैनिक श्रमिक और टीकाराम दैनिक श्रमि...