रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। मिलक खानम थाना क्षेत्र के सलारपुर वन चौकी के पास खैर की लकड़ी चुराने का प्रयास कर रहे तस्करों और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। वन कर्मियों की जवाबी फायरिंग में तस्कर मोटरसाइकिल, कुल्हाड़ी और रस्सी छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग ने पांच तस्करों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है। थाना मिलकखानम से कुछ दूर दूर सलारपुर वन चौकी के पास वन विभाग और खैर की लकड़ी के तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग के बाद तस्कर लकड़ी संग अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। रविवार रात करीब 12 बजे लगभग 20 तस्करों ने वन से खैर की लकड़ी चुराने का प्रयास किया। गस्त कर रहे वन कर्मियों ने जब तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। वन रक्षकों ने जवाबी फायरिंग कर तस्करों को खदेड़ दिया। सलारपुर चौकी के पास सड़क पर खैर के ...