देहरादून, फरवरी 23 -- राजपुर रोड स्थित संघ भवन में हुई सहायक वन कर्मचारी संघ की आम बैठक देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सहायक वन कर्मचारी संघ की आम बैठक राजपुर रोड स्थित सहायक वन कर्मचारी संघ भवन में प्रदेश अध्यक्ष स्वरुप रमोला की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप राजकीय कार्यों के दौरान मृत हुए वन कार्मिकों को शहीद घोषित करते हुए उनके आश्रितों को 15 लाख रुपये धनराशि देने की मांग की गई। स्वरुप रमोला ने बताया कि बैठक में विभिन्न प्रभागों से आए वृत्त एवं प्रभागीय पदाधिकारियों ने अपनी अपनी समस्याओं से प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत कराया। प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी को आश्वस्त किया कि वर्तमान में सहायक वन कर्मचारी संघ ने समय समय पर शासन प्रशासन स्तर पर चल रही महत्वपूर्ण मांगों पर कार्यवाही गतिमान है। बैठक में वन दरोगा की शैक्षिक...