विकासनगर, जुलाई 6 -- देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज के वन कर्मियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को शहीद संदीप थापा पार्क राजावाला में पौधरोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संदेश दिया। वन कर्मियों और भाजपाइयों ने रोपे गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पेड़-पौधे, फूल, झरने और हवा धरती का श्रृंगार हैं। पार्क में पीपल, पिलखन, आंवला, बहेड़ा, बरगद के पौधे रोपे गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखकर जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। कहा कि भले ही लोग कहते हैं कि किसी दूसरे ग्रह पर भी जीवन संभ...