रिषिकेष, अक्टूबर 8 -- वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वन और वन्यजीवों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। वन और वन्यजीव हमारे जीवन का आधार हैं। मानव और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाना समय की जरूरत है। ये बातें उन्होंने बुधवार को लच्छीवाला में वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनकर्मियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया। वन विभाग के लच्छीवाला अतिथि गृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। स्वच्छ हवा और हरियाली आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जिम्मेदारी है। कहा कि हमें यह समझना होगा कि जंगल सिर्फ पेड़ों का समूह नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं। सरकार वन्यजीवों की सुरक्षा और वन क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चला...