रुडकी, दिसम्बर 20 -- रुड़की। रुड़की रेंज के रेंजर पद पर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण को प्राथमिकता बताते हुए अवैध कटान, अतिक्रमण और वन अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए तथा आमजन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर विभागीय योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कर्मचारियों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने और सरकार की नीतियों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...