बरेली, अक्टूबर 13 -- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक लाल बहादुर गंगवार के घर जाकर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने बधाई दी। कुछ दिन पहले बांदा में प्रथम रामपाल स्मृति सम्मान से देश के चुनिंदा पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया था, इनमें लाल बहादुर भी शामिल थे। विश्व शिक्षक संघ के कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार, महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. इंद्रदेव त्रिवेदी, गीता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित हरिओम गौतम आदि ने उन्हें घर जाकर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...