रांची, अक्टूबर 13 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के लालगुटवा स्थित भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के वन उत्पादकता संस्थान (आईएफपी) में सोमवार को पांच दिन अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। यह शिविर 17 अक्तूबर तक चलेगा और इसमें झारखंड के वन रक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का उद्घाटन संस्थान के समूह समन्वयक (अनुसंधान) डॉ योगेश्वर मिश्र, प्रशिक्षण प्रबंधक सुनील कुमार यादव और रूबी सुसाना कुजूर सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया गया। डॉ योगेश्वर मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर को वन रक्षकों के लिए बहुत आवश्यक बताया और उन्हें प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने का आह्वान किया। झारखंड राज्य वन विभाग (महिलौंग) के प्रशिक्षण प्रबंधक सुनील कुमार यादव ने भी प्रशिक्...