अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- अल्मोड़ा। मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज वन कर्मियों का कार्य बहिष्कार शनिवार को भी जारी है। वनकर्मियों ने वन विभाग परिसर स्थित धरना स्थल पर पुरानी नियमावली लागू करने, दरोगा की सीधी भर्ती को निरस्त करने, दस सालों की सेवा पूर्ण कर चुके वन आरक्षियों की पदोन्नति देने की मांग की। इसके अलावा वन आरक्षी पद का ससमय वेतनमान देने, एसीपी व एमएएसपी व्यवस्था में संशोधन करने तथा वन आरक्षी नियमों में संशोधन की भी मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार और धरने में डटे रहने की चेतावनी दी। यहां आनंद सिंह परिहार, विवेक तिवारी, हिम्मत सिंह बोरा, विजय सिंह, प्रकाश कुमार, कविता मेहता, लोकेश टम्टा, अमित कुमार, दलीप सिंह, दीपक चुपड़ाल, संजय सिंह, दीवान सिंह ढैला, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पवन कुमार बिष्ट, मनोज कुमार कांडपाल, नारायण...