हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में वन आरक्षियों के क्षमता निर्माण के लिए आठ सितम्बर से चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को समापन हो गया है। कार्यक्रम में वन अधिनियम, वृक्ष संरक्षण, वाटरशेड प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, जीपीएस प्रयोग, मानव-वन्यजीव संघर्ष, ड्रोन और ट्रैंक्विलाइजर गन की जानकारी दी गई। फील्ड विजिट के दौरान आरक्षियों ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण कार्यों का अध्ययन किया। प्रशिक्षण में 23 आरक्षियों ने भाग लिया और समापन पर उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए आभार जताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...