हल्द्वानी, फरवरी 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। छह सूत्रीय मांगों को लेकर वन आरक्षियों की विभाग के अधिकारियों से वार्ता विफल हो गई है। आरक्षियों ने सरकार से मामले में जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है। वन नियमावली 2016 को लागू किए जाने, वन बीट अधिकारी की वर्दी का एक मानक तय किए जाने की मांग को लेकर वन आरक्षियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को पश्चिमी वृत्त मुख्यालय के अरण्य भवन में वन बीट अधिकारी आरक्षी संघ के बैनर तले चल रहे प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. धनंजय मोहन से मांगों को लेकर देहरादून में वार्ता हुई जो कि विफल हो चुकी है। वन आरक्षियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। संघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन गड़िया ने कहा कि आ...