हल्द्वानी, फरवरी 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। वन नियमावली 2016 को लागू किए जाने, वन बीट अधिकारी की वर्दी का एक मानक तय किए जाने की मांग को लेकर वन आरक्षियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को पश्चिमी वृत्त मुख्यालय के अरण्य भवन में वन बीट अधिकारी आरक्षी संघ के पदाधिकारियों ने धरने के दौरान कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कहा कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर वनों की रक्षा करते हैं, बावजूद इसके उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन गड़िया ने कहा कि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर भूपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, भुवन पनेरू, किशन सनवाल, ममता गोस्वामी, नवल किशोर, कविता मिश्रा, गीता कालाकोटी, नीता जोशी, न...