चम्पावत, नवम्बर 27 -- डीएम मनीष कुमार ने वन आपत्ति के मसलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। वन भूमि हस्तांतरण को लेकर हुई बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। डीएम ने लंबित मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। बताया गया कि लोनिवि चम्पावत के छह, लोहाघाट के चार, एनपीसीसी के दो, पीएमजीएसवाई लोहाघाट के तीन, राष्ट्रीय राजमार्ग लोहाघाट का एक, जल संस्थान चम्पावत के दो, आरडब्ल्यूडी के पांच, पेयजल निगम, पीआईयू यूयूएसडीए, पालिका लोहाघाट के एक-एक प्रकरण लंबित हैं। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को भूमि संबंधी सभी प्रकरणों का निस्तारण करने को कहा। बैठक में लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया, आरडब्ल्यूडी के बीएम आर्या,जल निगम के अशोक स्वरूप और वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे...