बागेश्वर, मई 3 -- जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून, 2025 को किया जाना है। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम प्रधानमंत्री द्वारा 'वन अर्थ वन हेल्थ' दी गई है। इसी क्रम में जिला बागेश्वर में भी योग दिवस के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने तथा योग के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। योग दिवस से पूर्व, बागेश्वर में योग जागरूकता के लिए कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में, दिनांक 4 मई से 7 मई तक सरयू घाट स्थित बागनाथ मंदिर से प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक योग की लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर द्वारा ...