बिजनौर, जून 22 -- अमानगढ़ व सीमावर्ती रेंज कर्मियों की बैठक में वन संबंधी अपराधों को रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया। कालागढ़ में हुई बैठक के बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीमों ने राज्य की सीमा पर मार्च पास्ट किया। वन कर्मियों ने वन क्षेत्र से लगे गांवों में मार्च निकाल कर ग्रामीणों से सहयोग का आह्वान किया। शनिवार को कालागढ़ के रेंज कार्यालय में ऑपरेशन मानसून के अंतर्गत अमानगढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़, रामनगर के झिरना रेंज व ढेला रेंज के अधिकारियों एवं वन कर्मियों एक बैठक हुई। इसमें बरसात में वनों के रास्ते क्षतिग्रस्त हो जाने पर वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी विंदरपाल सिंह ने बताया कि बारिश का फायदा लेकर अपराधी सक्रिय हो जाते है। क्षतिग्...