ललितपुर, दिसम्बर 17 -- सर्दी की रातों में वन क्षेत्रों में बढ़ते कटान, खनन और शिकार को रोकने के लिए मुख्य वन संरक्षक सीएचवी गिरीश के नेतृत्व में गौंना और ललितपुर के जंगलों में विभिन्न टुकड़ियों ने गहनता भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि वन अपराध में यदि कोई भी विभागीय कर्मचारी लिप्त मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि रात्रि गस्त का मुख्य उद्देश्य विभिन्न रेंजों के अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाकर अपराधियों में भय व्याप्त करना है, जिससे कोई भी अपराधी अवैध शिकार, अवैध कटान, खनन आदि किसी भी प्रकार के वन अपराध की हिम्मत नहीं जुटा सके। फिर भी यदि कोई ऐसा करते मिलेगा तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रात्रि में बालाबेहट क्षेत्र के जंगल, ललितपुर रेंज के भारौंन, धौरा, बंदरगुढ़ा आदि क्षेत्रों का दौ...