बरेली, अगस्त 10 -- वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून पूरे प्रदेश में तीन वर्षों के दौरान संचालित पौधरोपण अभियान की जांच करेगा। यह जांच वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 में हुए पौधरोपण की होगी। इन तीन वर्षों में पूरे प्रदेश में 92 करोड़ पौधरोपण हुआ था। वन क्षेत्रों के पौधरोपण के 10 प्रतिशत व अन्य विभागों द्वारा किए गए पौधरोपण के पांच प्रतिशत क्षेत्र की जांच की जाएगी। पौधरोपण स्थल का चयन कंप्यूटर के माध्यम से रैंडम तकनीक से होगा। सितंबर माह से जांच शुरू होने की संभावना है। पौधरोपण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए सरकार थर्ड पार्टी जांच भी कराती है, ताकि यह पता चल सके कि जितने पौधे लगाने का दावा किया गया है, धरातल पर वह कितना सही है। पिछली बार वर्ष 2019 में भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) से केवल एक वर्ष की थर्ड पार्टी जांच कराई गई...