नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल, संवाददाता। वन अनुसंधान रेंज ज्योलीकोट गाजा की ओर से गुरुवार को चारखेत क्षेत्र में 'पदम महोत्सव' का आयोजन किया गया। इस दौरान मेरी पदम कहानी, संरक्षण शपथ, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। वन विभाग की ओर से जापान और शिलांग के चेरी फेस्टिवल की तर्ज पर पूरे उत्तराखंड में पदम महोत्सव मनाने की अनूठी पहल की गई है। जो राज्य की समृद्ध प्राकृतिक धरोहर को सांस्कृतिक महत्व से जोड़ती है। स्थानीय परंपराओं में पदम का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इसे पवित्र माना जाता है और धार्मिक पर्वों पर इसकी पत्तियों का उपयोग पूजा-अर्चना में किया जाता है। इस आयोजन की परिकल्पना अनुसंधान शाखा के मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी की गई। अनुसंधान शाखा की वन संरक्षक तेजस्विनी पाटिल के नेतृत्व में यह आयोजन पूरे उत्तराखंड के विभि...