चतरा, नवम्बर 19 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। डाक बंगला में सोमवार को वन अध्यक्ष चुनाव को लेकर विशेष मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई, लेकिन मतगणना से पूर्व ही चुनाव को निरस्त कर दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले पंद्रह वर्षों से एक ही व्यक्ति वन अध्यक्ष के पद पर बने हुए थे, जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। इस बार ग्रामीणों ने गुप्त रूप से रजिस्टर मेंटेन कर वन अध्यक्ष चुनने की पुरानी पद्धति का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप था कि लंबे समय से पुराने तरीके का इस्तेमाल कर मनमानी की जा रही थी और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वन कर्मियों ने पहल करते हुए पहली बार बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने का निर्णय लिया। लोकसभा, विधानसभा और मुखिया चुनाव की तर्ज पर बैलेट पेपर से मतदान होने पर ग्रामीणों में जबरदस्त उ...