देहरादून, फरवरी 18 -- देहरादून। लैंसडौन के भाजपा विधायक दलीप रावत ने कहा कि वह विधानसभा में तभी जाएंगे जब सदन में वनाधिकार पर चर्चा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वनाधिकार उत्तराखंड के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है और इस पर व्यापक चर्चा कराए जाने की जरूरत है। मंगलवार को बजट सत्र शुरू होने से पूर्व मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विधायक रावत ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी अनुरोध किया है। दोनों ने ही इस विषय को महत्वपूर्ण मानते हुए इस पर चर्चा कराए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री ने खुद माना है कि यह राज्य के लिहाज से बेहद संवेदनशील विषय है और इस पर सदन में चर्चा कराई जाएगी। विधायक ने कहा कि आज राज्यपाल अभिभाषण के दौरान वह सदन में जाएंगे लेकिन आगे ...