बिजनौर, मई 11 -- थाना क्षेत्र के गांव पौटा गांवड़ी के जंगलों में किसानों व ग्रामीणों को गुलदार देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को बामुश्किल रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र गांव पौटा गांवड़ी के जंगलों में शनिवार को खेतों में काम कर रहे किसानों व ग्रामीणों ने गुलदार को देखा। किसानों ने जब गुलदार के पास जाकर देखा तो गुलदार उन्हें अस्वस्थ अवस्था में दिखा। गुलदार की सूचना पर आसपास की ग्रामीण व वन विभागकी टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग टीम ने गुलदार के चारों तरफ जाल लगाकर गुलदार की घेराबंदी करते हुए गुलदार को बमुश्किल जाल में फंसाकर पिंजरे में कैद कर लिया। उधर चांदपुर रेंज के रेंजर दुष्यंत कुमार ने बताया कि खेत में गुलदार होने की सूचना पर वन विभाग के टीम पहुंची थी। टीम ने गुलदार को बमुश्किल रेस्क्यू ...