लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- दो से आठ अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्यप्राणी सप्ताह के तहत दक्षिण निघासन वन रेंज परिसर में कार्यक्रम किया गया। इसमें कस्बे के कालेजों की छात्राओं को वनों और वन्यजीवों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसमें रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह ने छात्राओं सहित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वन और वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता, धरती पर हिंसक जंगली जानवरों का महत्व, जंगल के पास के खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने तथा मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावनाओं के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खेतों में समूह बनाकर जाने, बच्चों को सुनसान जगहों, खेतों और जंगल की तरफ जाने से रोकने, सुबह-शाम जंगलों के किनारे जाने से बचने, फसल बचाने को मचान और टार्च व रोशनी का प्रयोग करने की राय दी। कार्यक्रम में कस्बे के जीजीआईस...