लातेहार, अक्टूबर 4 -- बेतला प्रतिनिधि । वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड के तहत गत दो अक्टूबर से मनाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पीटीआर में वनकर्मियों की बाईक रैली आज रविवार को बेतला से निकाली जाएगी। जानकारी रेंजर उमेश कुमार दूबे ने दी। उन्होंने कहा कि रैली में शामिल लोग बेतला से चलकर छिपादोहर,गारु,बारेसांढ़ और महुआडांड़ रेंज होते नेतरहाट जाएंगे। वहां पर सभा के जरिए रैली का समापन होगा। आगे उन्होंने बाईक रैली के द्वारा लोगों को वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण-संवर्धन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किए जाने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...