लातेहार, अक्टूबर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । गत दो अक्टूबर से मनाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह के तहत पीटीआर के वनकर्मियों ने रविवार को बेतला से बाईक रैली निकाली। रैली का नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने किया। रैली में शामिल वनकर्मियों और युवाओं ने सुखद एवं निरापद जीवन के लिए वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण-संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर जेना ने कहा कि जीवन चक्र में वन्य प्राणियों की भूमिका अहम है। इसलिए इनका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। वहीं रेंजर उमेश दूबे ने वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण को जरूरी कहा। सबसे पहले रैली में शामिल लोग बेतला से केचकी संगम गए। उसके बाद ऐतिहासिक पलामू किला, कमलदहझील,बक्सा मोड़,छिपादोहर होते गारु-बारेसांढ़-महुआडांड़ मार्ग से नेतरहाट के लिए प्रस्थान किया। इसमें वनपाल संत...