महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वनकर्मियों ने सरस्वती देवी महिला पीजी कालेज, टिकुलहिया के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ निचलौल रेंज के दर्जिनिया ताल पर नेचर वाक किया गया। इस दौरान रेंजर सुनील राव ने विद्यार्थियों को मगरमच्छ के हैबिटेट के बारे में बताया। इस मौके पर सुरेश कुमार, अर्जुन कुमार, धीरेन्द्र प्रताप आदि वनकर्मी मौजूद रहे। वनकर्मियों के साथ सरस्वती देवी महिला पीजी कालेज, टिकुलहिया के विद्यार्थियों ने दर्जिनिया ताल का भ्रमण किया। विद्यार्थियों को वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा व उनके संरक्षण को लेकर चर्चा की गई। इसी क्रम में मधवलिया वन क्षेत्र के कंपोजिट माध्यमिक विद्यालय मैरी में छात्रों को वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर वन्य जीव संरक्षण विषय...