लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- दुधवा पर्यटन परिसर में कई तरह की प्रतियोगिताओं व पाॅलीथीन युक्त अभियान के साथ दुधवा में वन्य प्राणी सप्ताह की शुरूआत कर दी गई है। दो से सात अक्तूबर तक चलने वाले इस आयोजन में अंतिम दिन पुरस्कार वितरण व विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन परिसर में वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ किया गया। डीडी जगदीश आर ने वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ कराया। इससे पूर्व दुधवा की सभी रेंजों में साफ-सफाई व पाॅलीथीन मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें रेंजरों के साथ ही वनकर्मियों ने अपनी-अपनी रेंजों में साफ-सफाई करने के बाद पाॅलीथीन को साफ किया। अभियान से हटकर दुधवा के पर्यटन परिसर में स्कूली बच्चों की क्यूब साल्वर, नाकडाउन गेम, पिक एण्ड प्लेस आदि मनोरंजक व शिक्षाप्रद गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें दि इंडिय...